उत्तरकाशी। मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुरोला नगर पंचायत क्षेत्र समेत मुख्य बाजार, कुमोला रोड, मोरी रोड में दुकानों व डोर टू डोर केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए चुनाव प्रचार किया। साथ ही बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया। मुख्यमंत्री धामी ने पुरोला में जन संपर्क कर चुनाव प्रचार कर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर विधान सभा क्षेत्र के मोरी,पुरोला व नौगांव के लिए आपसी मतभेद भुलाकर भाजपाईयों में जोश व हुंकार भरी। उन्होंने र्केपेन की शुरुआत पूर्व मंत्री बरफिया लाल जुवांठा की स्मारक पर पुष्प अर्पित व श्रद्घांजलि देकर की। इसके बाद धामी बाजार में डोर टू डोर जनता के बीच जाकर भाजपा उम्मीदवार दुर्गेश लाल के लिए विकास के नाम पर समर्थन मांगा। धामी ने भाजपाइयों से प्रदेश सरकार की रवांई घाटी में सड़कों, षि मंडी,आराकोट में कोल्ड स्टोरेज व केंद्रीय विद्यालय व मोरी में महाविद्यालय व केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत,उज्ज्वला योजना,किसान सम्मान निधि,विधवा,बृद्घा पेंशन में वृद्घि,उत्तराखण्ड राज्य आंदोलनकारी सम्मान सहित दर्जनों विभिन्न योजनाओं को जनता तक प्रचार-प्रसार कर वोट मांगे। धामी ने जनसंपर्क के माध्यम से पुरोला,मोरी व नौगांव क्षेत्र के व्यापारियों, युवाओं,महिलाओं व बुर्जगों से राष्ट्र की सुरक्षा को प्रधानमंत्री पीएम मोदी के हाथों की मजबूती को भाजपा उम्मीदवार दुर्गेश्व लाल को वोट देने की अपील की।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share