अल्मोड़ा। अल्मोड़ा में सीओ ओशीन जोशी ने सोमवार को अल्मोड़ा नगर क्षेत्र का भ्रमण का यातायात व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीओ ने नगर में लग रहे जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने दोपहिया वाहनों के लिये एलआर शाह रोड पर सफेद पट्टी के अंदर वन साइड पार्किंग व्यवस्था करने, व्यापारियों से दुकान के आगे वाहन खड़ा न करने, स्कूल खुलने व बंद होने के समय एलआरसाह रोड पर चौपहिया वाहन प्रतिबंधित रखने, दोपहिया वाहनों में डबल हेलमेट, ट्रिपलिंग न करने, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने वालों पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्रवाई के निर्देश दिये।