चमोली। नगर पालिका गोपेश्वर द्वारा नगर के कुंड वार्ड के शहीद पार्क में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें महिलाओं ने बढ़ कर भाग लेकर स्वच्छ नगर सबका नगर बनाने का संदेश दिया। नागरिकों ने स्वघ्छता पखवाड़े में नगर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजेंद्र सजवाण के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजवाण ने कहा कि नगर को पर्यटन के स्वरूप में विकसित करने को पालिका परिषद प्रतिबद्घता से कार्य कर रही है। सजवाण ने नगर को स्वच्छ रखने के लिए जनसहयोग की अपील की। इस मौके पर अंजू देवी, सुषमा देवी, बीना देवी, गायत्री कोठियाल, नीमा, सक्कू रावत आदि मौजूद थे।