पिथौरागढ़। नगर के खड़कोट स्थित गंगोत्री गर्ब्याल जीजीआईसी में लैब में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। विद्यालय प्रबंधन ने इसकी सूचना कोतवाली में दी है। प्रधानाचार्य कमला आर्या और अन्य शिक्षकों का कहना है कि बीते दिनों अवकाश के कारण विद्यालय बंद था। बीते रोज विद्यालय खुला तो उन्होंने लैब खोली। इस दौरान लैब में रखा सारा सामान बिखरा हुआ मिला। विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस से मामले की छानबीन कर अराजक तत्वों का पता लगाने की मांग की है।