देहरादून। उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के कुल 1618 नये केस सामने आए। सात मरीजों की मौत भी हुई। एक्टिव केसों की संख्या 23849 पहुंच गई है। संक्रमण दर का आंकड़ा 6़30 प्रतिशत रहा। रिकवरी दर 67़66 प्रतिशत रही। गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, सबसे अधिक 505 केस देहरादून में सामने आए। 110 केस अल्मोड़ा, 32 बागेश्वर, 124 चमोली, 41 चंपावत, 201 हरिद्वार, 90 नैनीताल, 71 पौड़ी, 89 पिथौरागढ़, 101 रुद्रप्रयाग, 48 टिहरी, 167 यूएसनगर, 39 उत्तरकाशी में केस सामने आए। 3306 मरीज ठीक भी हुए। कुल 20821 सैंपल जांच को भेजे गए।
हरिद्वार में 178 कोरोना मरीज मिले, एक मौत
कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को हरिद्वार जनपद में 178 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पजिटिव आई है। कोरोना से एक बुजुर्ग की मौत हुई है। इसमें सबसे ज्यादा मरीज रुड़की में मिले हैं। दूसरे नंबर पर हरिद्वार शहर और फिर बहादराबाद ब्लक तीसरे स्थान पर है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूची के मुताबिक गुरुवार को रुड़की में 65 मरीज संक्रमित मिले। जिनमें 57 आरटीपीसीआर, एक एंटीजन और सात ट्रृनेट जांच में संक्रमित पाए गए।
हरिद्वार शहर में कोरोना के 37 मरीज मिले। इनमें 30 आरटीपीसीआर जांच और छह एंटीजन और एक ट्रूनेट टेस्ट में संक्रमित पाया गया। बहादराबाद ब्लक में 36 मरीज मिले हैं। 34 आरटीपीसीआर, एक एंटीजन व एक ट्रूनेट टेस्ट में मिला। नारसन में नौ, भगवानपुर में तीन, खानपुर में तीन, लक्सर में एक और अन्य इलाकों में 24 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। इसके अलावा ज्वालापुर निवासी एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हो गई।
ाषिकेश में 24 लोगों में कोरोना की पुष्टि
ाषिकेश और आसपास के क्षेत्र में 24 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। सभी को कोविड दवा किट देकर होम आइसोलेट कर दिया गया है। सरकारी अस्पतालाषिकेश के स्वास्थ्य पर्यवेक्षक एसएस यादव ने बताया कि गुरूवार को 198 लोगों ने आरटीपीसीआर कराया था, जिसमें 16 लोगों की रिपोर्ट पजिटिव आयी है।
37 लोगों ने रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया था, लेकिन किसी की रिपोर्ट पजिटिव नहीं आयी। यमकेश्वर ब्लक के नोडल अधिकारी डा राजीव कुमार ने बताया कि गुरूवार को 90 लोगों ने कोरोना जांच करायी थी, जिसमें 6 लोग कोरोना पजिटिव आए हैं। ये सभी स्थानीय निवासी है। वहीं, मुनिकीरेती में कोविड नोडल अधिकारी डा. जगदीश जोशी ने बताया कि 2 ही लोग गुरूवार को कोविड पजिटिव निकले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को होमआईसोलेट कर दिया है।
अल्मोड़ा में 91 मरीज कोरोना संक्रमित मिले
जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। गुरुवार को भी जिले भर में 91 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। फरवरी के तीन दिनों के भीतर 501 लोग कोरोना चपेट में आ गए हैं। गुरुवार को निकले कोरोना संक्रमित मरीजों में से 18 हवालबाग, 12 ताकुला, 11 ताड़ीखेत, 22 द्वाराहाट, 2 धौलादेवी, 23 चौखुटिया, 6 सल्ट और एक मरीज रानीखेत से शामिल है। जबकि जिले भर में अब तक 15427 लोग कोरोना चपेट में आ चुके है, जिसमें से 14263 मरीजों ने कोरोना से जंग जीत ली है। वहीं वर्तमान में 634 मरीजों को उपचार चल रहा है।
बागेश्वर में कोरोना के 29 नये मामले
मुख्य चिकित्साधिकारी ड़ सुनीता टम्टा ने बताया कि जिले में कोरोना के मामले लगातार आ रहे हैं। गरुवार को 29 नये मामले सामने आए हैं। इसके अलावा जनपद से कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 261 सैंपल भेजे हैं। अब तक 171989 सैंपल भेजे हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 7981 पजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 7650 मरीज अबतक स्वस्थ हो चुके हैं । वर्तमान में जनपद में कुल 275 मरीजों में से चार संक्रमित मरीज का इलाज कोविड अस्पताल में चल रहा है। 271 मरीज घर में आईसोलशन में हैं। 103 मरीज डिस्चार्ज किए गए।
खटीमा में 39 निकले कोरोना पजिटिव
खटीमा में कोरोना की जांच स्वास्थ्य विभाग लगतार करा रहा है। 31 जनवरी व एक फरवरी को भेजे गए 333 सैंपल में 39 लोग पजिटिव आए हैं। जिनको होम आइसोलेट कर दिया गया है। नागरिक चिकित्सालय के कोरोना नोडल अधिकारी डक्टर वीपी सिंह ने बताया कि गुरुवार को 31 जनवरी को 160 व एक फरवरी को भेजे गए 170 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें 39 लोग पजिटिव पाए गए हैं। ड़ सिंह ने बताया कि सभी को होम आईसोलेट कर दिया गया है। उन्होंने आमजन से भी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।