अल्मोड़ा। अल्मोड़ा विस सीट से भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जनता के समक्ष रखी। बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और धामी सरकार ने प्रदेश में अंतिम छोर तक खड़े व्यक्ति के पास जनहित की योजनाओं को पहुंचाने का कार्य किया है। उन्होंने क्षेत्र और प्रदेश के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की। जनसंपर्क अभियान में सुरेंद्र मेहता, सुनील बिष्ट, जगदीश तिवारी, गोपाल रायल, संजय बिष्ट, जगदीश बिष्ट, मोहन बिष्ट, रमेश बिष्ट, जमन सिंह, जीवन सिंह, सचिन, आनंद बिष्ट आदि कार्यकर्ता रहे।