उत्तरकाशी। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यमुनोत्री विधानसभा प्रत्याशी जिला पंचायत दीपक बिजवान के समर्थन में बड़कोट नगर क्षेत्र में रैली निकालकर वोट मांगे। साथ ही कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार बड़कोट पहुंचे पूर्व राज्य मंत्री जगबीर भंडारी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के साथ जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर दीपक बिजल्वाण ने कहा कि यमुनोत्री जिला हम बना कर रहेंगे, जिसका मुख्यालय बड़कोट में ही होगा और कांग्रेस की सरकार बनने के दो साल में यदि यमुनोत्री जिला नहीं बना तो, वह जनता को अपनी विधायकी से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि जो रोने धोने की नौटंकी करने और क्षेत्रवाद व जातिवाद की राजनीति करने का काम कर रहे हैं, उन्हें जनता सबक सिखाएगी। इस मौके पर अतोल सिंह रावत, जगबीर भंडारी, विजयपाल रावत, सुखदेव रावत, सोनू मीर, रविन्द्र रावत, महावीर पंवार माही सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।