आंदोलन के दौरान दीप सिद्घू ने बढ़ाया किसानों का हौसला इरशाद अली
हरिद्वार। पंजाबी सिंगर व किसान नेता दीप सिद्घू की सड़क हादसे में हुई मौत पर शोक व्यक्त करते हुए भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान की और से रविवार को जमालपुर रोड स्थित ष्णा एंक्लेव में शोक सभा आयोजन कर उन्हें श्रद्घांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी। शोक सभा में उपस्थित किसानों ने दीप सिद्घू की तस्वीर पर फूलमाला चढ़ाकर दो मिनट का मौन रखा और ईश्वर से उनकी आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना की। भारतीय किसान यूनियन किसान उत्थान के प्रदेश अध्यक्ष अश्वनी पाल ने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए तीन षि कानूनों से किसानों को होने जा रहे नुकसान को लेकर लोगों को जागरूक करने में दीप सिद्घू ने अहम भूमिका निभायी। किसान आंदोलन में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। किसान उत्थान के जिला अध्यक्ष इरशाद अली ने बताया कि दीप सिद्घू अब इस दुनिया में नहीं हैं। लेकिन किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने सैकड़ों दीप सिद्घू तैयार किए। जिससे आंदोलन को बल मिला। किसान आंदोलन के दौरान उन्होंने बर्डर पर धरना दे रहे किसानों का हमेशा हौंसला बढ़ाया। जिसके चलते किसान तीन षि कानून के विरोध में लंबे समय तक डटे रहे। जिससे केंद्र सरकार को तीनों षि कानून वापस लेने पड़े। श्रद्घांजलि देने वालों में मुकेश कुमार, राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी, शिवम चौधरी, सैफ अली, प्रकाशचंद, डा़राकेश, इरशाद खान, गुलबहार खान, शाहनवाज अली, विकास गिरी आदि किसान नेता मौजूद रहे।