देहरादून। भारत ज्ञान विज्ञान समिति (बीजीवीएस) वैक्सीनेशन से वंचित लोगों को चिह्नित कर गांव-गांव र्केप लगा रही है। सहसरपुर ब्लक में सर्वे के बाद 22 गांवों में 32 हजार जनसंख्या लोगों को वैक्सीनेशन का काम शुरू कर दिया है। कोरोना काल में समिति की ओर से किए गए कार्यों और बचाव को लेकर को लेकर तैयार की गई पुस्तक का शनिवार को विमोचन किया गया।
प्रेस क्लब में भारत ज्ञान विज्ञान समिति के अध्यक्ष विजय भट्ट ने प्रेस वार्ता कर बताया कि कोविड 19 के दौरान समिति ने कोरेना वायरस क्या है? इसके स्वरूप लक्षण बचाव तथा रोकथाम पर अनेकों लोगों से बातचीत कर बुकलेट जारी की है, जो कि देश के जाने माने बिशेषज्ञ चिकित्सकों वैज्ञानिकों, इमोनोलोजिस्ट तथा शिक्षाविदों द्वारा तैयार किये गये हैं। साथ ही पूरे देश में वर्चुअल बैठकों, सेमिनार तथा मीटिंगों के माध्यम से लाखों वालिटिंयरों को तैयार किया है। उन्होंने बताया कि वैक्सीनेशन से वंचित लोगों को समिति की ओर से चिह्नित किया जा रहा है।
समिति ने सभावाला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अन्तर्गत दर्जनों बालिन्टियरों ने हर घर में जाकर टीकाकरण की जानकारी जुटाने का कार्य किया। टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से टीकाकरण का कार्य सम्पन्न हो रहा है। समिति ने राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना के स्वरूप, लक्षण, बचाव एवं रोकथाम शीर्षक से 43 पेजों की पुस्तिका तैयार की है। इसका उपयोग समाज में वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए उपयोगी साबित होगा। समिति ने महान गायिका लता मंगेशकर के निधन पर दो मिनट का मौन रख उन्हें अपनी श्रद्घांजलि अर्पित की। इस मौके पर महामंत्री एसएस रावत, समता की सचिव ड़ उमा भट्ट, कमलेश खंतवाल आदि लोग शामिल रहे।