रुद्रपुर। विधानसभा चुनाव में उर्दू एवं हिंदी भाषा में लिखे विवादित पर्चे को आधार बनाकर चुनावी माहौल खराब करने का आरोप लगाते हुए इंतजामियां कमेटी जामा मस्जिद के पदाधिकारियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मामले की जांच कर करने की मांग की।
पदाधिकारियों का कहना था कि बीते दिवस सोशल मीडिया पर एक निर्दलीय प्रत्याशी ने सोशल मीडिया पर एक उर्दू व हिंदी भाषा में विवादित पर्चा डाला था। जबकि कमेटी द्वारा किसी भी विधानसभा में ऐसा कोई आदेश या पर्चा नहीं बांटा है। समाज रुद्रपुर में अमन चौन चाहता है। समुदाय के लोग शिक्षित हैं और लोकतात्रिक तरीके से अपने मताधिकार का प्रयोग करना जानते हैं। उन्होंने डीएम से मामले को गंभीरता से लेते हुए लेटर प्रकरण की जांच कर साजिशकर्ता को बेनकाब करने की मांग की। इस मौके पर जामा मस्जिद के इमाम इमामुद्दीन, नदीम खान, सुहैल खान, दिलशाह अहमद आदि मौजूद थे।