रुद्रपुर। गाँव गाँव चला मतदाता जागरूकता अभियान रीजनल आउट रिच ब्यूरो द्वारा पंजीत दल आंचल कला केंद्र हल्द्वानी ने मतदाता अभियान की शुरुआत की गई। विधानसभा चुनाव में सरकार का अत्यधिक मतदान का पहल करते हुए ग्राम रजपुरा ,सरोवर नगर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जिसमें कला केंद्र के कलाकारों द्वारा गीतों एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को अपने मत का स्वतंत्र रूप से मतदान करने के बारे में जागरूक किया गया। , कला केंद्र के कलाकारों द्वारा जनता से अपील की कि वह आने वाली 14 फरवरी को अपने मत का शत प्रतिशत प्रयोग करें ग्रामीणों द्वारा कलाकारों के अभिनय एवं उनके द्वारा दी गई जानकारी को सराहा गया कार्यक्रम के दौरान देशराज, हंसराज ,टेकचंद ,रमेश कुमार, लेखराज, धर्मचंद ,राकेश कुमार, त्रिलोक सिंह ,अशोक कुमार, मनोज कुमार , श्याम सिंह,जोगा सिंह, आशा रानी मधुरानी हेमा रानी कौशल्या रानी, दर्शना रानी, सिमरन कौर आदि ग्रामीण मौजूद थे।