अल्मोड़ा। बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं समेत बढ़ते नशे को रोकने के लिए अल्मोड़ा निवासी नरसिंहबाड़ी अजय सिंह फर्त्याल ने साईकिल से सात राज्यों की यात्रा पूरी की है। अजय सिंह ने साल 2017 से साइकिल चलाना शुरू किया था।
अल्मोड़ा से अपना सफर शुरू करते हुए अजय ने साईकिल से उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र होते हुए गोवा तक का सफर पूरा किया। बीते दिनों अल्मोड़ा पहुंचे अजय ने बताया कि उनकी अगली यात्रा लद्दाख की है। बताया कि वह ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से लेकर नशे के खिलाफ, पर्यावरण बचाने और प्रदूषण को रोकने जैसी मुहिम के लिए साइकिल से यात्रा करते हैं। कहा कि जल्द ही वह पूरे भारत और विदेशों की भी यात्रा साइकिल से तय करेंगे। महाराष्ट्र के राज्यपाल व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें साइकिल से यात्रा करने पर बधाई दी और उन्हें भविष्य में इसी तरह से आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।