काशीपुर। आठ माह से गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमे में फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।
कटोराताल चौकी क्षेत्र के गंगे बाबा निवासी सलमान पुत्र अतीक के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद वह फरार हो गया था। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। गुरुवार की देर शाम पुलिस ने गंगे बाबा रोड से आरोपी सलमान को 315 बोर के तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अब आरोपी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।