काशीपुर। आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी दीपक बाली ने डोर टू डोर के बजाय नुक्कड़ सभाएं शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को उन्होंने ग्राम दोहरी वकील, सैनिक कलोनी, लक्ष्मीपुर पट्टी, तूफैल का गार्डन आदि क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाएं की। इस दौरान वार्ड 38 से पार्षद अनिल चौहान, पूर्व पार्षद ष्ण अवतार, ड़ अरुण राणा, जावेद अख्तर, मोनू सिद्दीकी आदि अपने कई समर्थकों के साथ आप में शामिल हुए। बाली ने कहा जनता को भ्रमित करने के लिये अब राजनीतिक पार्टी दुष्प्रचार का सहारा ले रही हैं। यहां मुकेश चावला, अमन बाली, अभिताभ सक्सेना, पवित्र शर्मा, ऊषा खोखर, अमित सक्सेना, हरीश सैनी, सुशील त्यागी, आयुष मेहरोत्रा रहे।