हरियाणा से शराब लेकर आए दो गिरफ्तार
हरिद्वार। विधानसभा चुनाव में मादक पदार्थो के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली पुलिस एवं सीआईयू की टीम ने हरियाणा ब्राण्ड की अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि शराब तस्करी की मुखबिर की सूचना पर पुलिस व सीआईयू टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पथरी रो पुल के पास गढ़ मीरपुर को जाने वाले रास्ते के पास एक सेंट्रो कार से 30 पेटी हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम सिद्घार्थ दहिया व बंसी कुमार निवासी गोहाना सोनीपत हरियाणा बताए। पूछताछ में दोनों ने बताया कि जो बरामद सिडकुल में राजा बिस्कुट के पास अशोक नाम के व्यक्ति को सौपी जानी थी। जिसके एवज में उन्हें डेढ़ लाख रूपए मिलने थे। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से हरियाणा ब्राण्ड की 360 बोतल शराब बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकद्मा दर्ज किया गया है। तस्करी में प्रयुक्त कार को भी सीज कर दिया गया है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, प्रभारी निरीक्षक सीआईयू नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसएसआई अनुरोध व्यास, सुमन नगर चौकी इंचार्ज इंदर गढ़िया, गैस प्लांट चौकी इंचार्ज अरविन्द, सीआईयू प्रभारी रंजीत कुमार, कांस्टेबल प्रीतम, संतराम, अजय, हरवीर, विवेक आदि शामिल रहे।