देहरादून। 11वीं कक्षा का छात्र घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक के पिता ने देखा तो आसपास के लोग इकट्ठा हुए। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की मौजूद्गी में शव को नीचे उतारा गया। मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ। जिसमें मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया।
प्रेमनगर थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि प्रेमनगर स्थित स्पेशल विंग में रविवार रात आत्महत्या की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची तो 3ध्4 स्पेशल विंग स्थित कमरे में एक छात्र फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। शव को नीचे उतारा तो मृतक की पहचान अजय कुमार पुत्र हरि बहादुर के रूप में हुई। पुलिस ने जानकारी की तो पता लगा कि हरि बहादुर मैजिक चलाते हैं। रोज की तरह रविवार को वह घर से चले गए। रात को घर वापस लौटे तो कमरे में अजय कुमार फांसी से लटका मिला। पास में सुसाइड नोट रखा था। जिसमें उसने खुद से परेशान होने की बात लिखी थी। अजय कुमार थापा एसजीआरआर वसंत बिहार में 11वीं का छात्र था। अजय को हरि बहादुर थापा ने ढाई साल की उम्र में उत्तरकाशी से गोद लिया था। बचपन से वह उसकी देखभाल करते आ रहे थे। पुलिस ने मृतक के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share