चम्पावत। राज्य सभा सांसद प्रदीप टम्टा सड़क हादसे के पीड़ितों से मिलने बीते बुधवार को डांडा ककनई गांव पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उनके दुख साझा किए। इस दौरान राज्य सभा सांसद की मुलाकात सीएम पुष्कर सिंह धामी से हुई। उन्होंने सीएम से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने, मृतकों के बच्चों की शिक्षा की उचित व्यवस्था करने, एसडीएम सड़क में डामरीकरण करने और क्षेत्र में संचार की उचित व्यवस्था करने की मांग की। उन्होंने कहा कि संचार व्यवस्था बेहतर होने पर कुछ घायलों को बचाया जा सकता था। भ्रमण में जिलाध्यक्ष पूरन सिंह कठायत, सूरज प्रहरी, हरीश चौधरी, अशोक कार्की आदि मौजूद रहे।