*कोतवाली गंगनहर*
*हरिद्वार पुलिस द्वारा मजदूर/रेड़ी/ठेली/ किरायेदार /अन्य संदिग्धों के थाना क्षेत्र में
*सत्यापन के दौरान सत्यापन न कराने वाले 12 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस अधिनियम में कार्यवाही करते हुए 01 लाख 20 हजार के किए गए चालान*
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे सत्यापन अभियान के तहत कोतवाली गंगनहर ने 05 सत्यापन टीमों का गठन कर थाना क्षेत्र में सरिया फेक्ट्री व किराये पर रहने वालों /नौकर सत्यापन करने हेतु थाना क्षेत्र में सघन अभियान चलाया गया ।
मजदूरी का काम करने वाले मजदूरों /श्रमिकों का सत्यापन किया। साथ ही होटल ढाबों पर काम करने वाले और फड़ रेहड़ी चलाने वालों का भी सत्यापन किया गया।
सत्यापन अभियान के दौरान 112 बाहरी लोगों का सत्यापन किया गया तथा ठेकेदारों का सत्यापन निर्धारित समय में सत्यापन करने की हिदायत दी गई ।
मकान मालिकों द्वारा सत्यापन नहीं कराने पर 12 मकान मालिकों के खिलाफ पुलिस अधिनियम में कार्यवाही करते हुए 01 लाख 20 हजार के चालान किए गए। हरिद्वार पुलिस का सत्यापन अभियान लगातार जारी है।
*पुलिस टीम–*
1.si राजीव उनियाल
2.Si नवीन
3.Si करुणा रौंकली
4.Si मनसा ध्यानी
5.Adsi धनपाल
6.Adsi कांता प्रसाद
7.Adsi मनीष कवि
