हरिद्वार – 27.10. 2022 को कस्बा मंगलोर के नहर पुल पर हल्के जाम लगने की सूचना प्राप्त थी जाम पुलिस द्वारा खुलवाया जा रहा था। इसी दौरान यूपी रोडवेज के चालक द्वारा सूचना दी के गाड़ी में 2 बच्चे गाड़ी में रो रहे हैं जिनकी उम्र लगभग चार-पांच वर्ष है। तथा जिनके पास एक छोटा सा बैग भी है। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मंगलौर द्वारा उप निरीक्षक चंद्रमोहन सिंह को आवश्यक कार्रवाई हेतु बताया गया साथ ही उक्त बच्चों को सुरक्षा की दृष्टि से थाने पर लाया गया तथा बच्चों से पूछताछ की गई परंतु बच्चे बहुत छोटे थे जिस कारण कुछ बता नहीं बता रहे थे। जब बच्चों का बैग टटोला गया तो भाग्य वश उनके बैग में एक डायरी मिली जिसमें उसके परिजनों का नंबर अंकित था परिजनों से संपर्क किया गया परिजन थाने में आए व अपने दो बच्चों को सकुशल पाकर गदगद हो गया।
परिजनों से पूछताछ करने पर उपरोक्त बच्चों के ताऊ श्री प्रमोद कुमार पुत्र जयनंद निवासी ग्राम सादपुर थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ने बताया कि उपरोक्त बच्चों की मां 1 वर्ष पूर्व उनको छोड़कर चले गई थी तथा इसी महीने की 5 तारीख को बच्चों के पिता का सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी जिस कारण बच्चे अपने दादाजी के साथ रहते हैं तथा दादाजी भैया दूज के लिए बच्चों को अपनी बुआ के घर कलियर ले जा रहे थे तो गुड मंडी के पास दादा बाथरूम के लिए उतरे तथा बुजुर्ग होने के कारण वह गाड़ी तलाश नहीं कर पाए कि वह किस गाड़ी में बैठे थे। उपरोक्त बच्चों उपरोक्त बच्चों को उनके ताऊजी प्रमोद कुमार पुत्र जयनंद निवासी ग्राम सादपुर थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के सुपुर्द किया गया बच्चों को पाकर बच्चों के ताऊ जी व अन्य परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस का दिल से शुक्रिया अदा किया गया।
*नाम पता गुमशुदा*
1.वंश पुत्र कुलदीप कुमार निवासी ग्राम सादपुर उम्र 4 वर्ष
2.अंशी पुत्री कुलदीप उपरोक्त उम्र 5 वर्ष
*पुलिस टीम*
1. उपनिरीक्षक श्री चंद्र मोहन सिंह
2. कॉन्स्टेबल 1035 सोहन मेहरा
3. महिला कांस्टेबल 954 सुमित