हरीद्वार
हरिद्वार : युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, हरिद्वार में खेल महाकुम्भ – 2022 के अन्तर्गत् चनित /चिन्हित् प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का जनपद स्तरीय 20 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री विजय देवराड़ी, मुख्य कृषि अधिकारी, श्री प्रदीप कुमार, जिला क्रीडा अधिकारी, एवं श्री मुकेश कुमार भट्ट, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, हरिद्वार द्वारा प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। तदोपरान्त श्री सुमित, प्रशिक्षक एवं श्री अमित कुमार, नोडल अधिकारी कैम्प द्वारा प्रतिभागियों का कबड्डी प्रशिक्षण उपरान्त अभ्यास मैच का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती पूनम मिश्रा, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, श्री जितेन्द्र कुमार, क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी / नोडल कैम्प, श्री सत्यराज एवं श्री रामकुमार ब्लॉक कमाण्डर उपस्थित थे।
यह जानकारी जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी ने दी है l