कलियर हरिद्वार
आज दिनांक 26/09/24 को समय करीब 08:30 बजे बावन दर्रे पर भ्रमणशील चेतक धनौरी द्वारा देखा गया कि माजरी की ओर से रतमऊ नदी का जलस्तर अचानक बढ़ रहा है।
इस समय बावन दर्रा पर बड़ी संख्या में जायरीन तथा हाजिरी वाले महिला पुरुष बच्चे नदी में नहाते हैं, गंभीरता को भांपते हुए पुलिस द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए समय रहते जायरीनों तथा हाजिरी वाले व्यक्तियों को नदी से हटाया गया, जिस से बड़ा हादसा होने से टल गया।
हरिद्वार पुलिस की त्वरित कार्यवाही पर स्थानीय जनता तथा जायरीनों द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।