हरिद्वार
दिनांक 03.04.25 को दीपिका अग्रवाल पत्नी संदीप अग्रवाल निवासी कुन्डरी रकाब गंज शास्त्री नगर विकोना पार्क आशीर्वाद अपाटमेंट 203 लखनऊ उ0प्र0 ने स्वयं के पति संदीप अग्रवाल का गंगा घाट हरकी पैडी से कही चले जाने व वापस न आने पर कोतवाली नगर में पर गुमशुदगी क्रमांक 10/2025, पँजीकृत की गयी।
जिसपर कोतवाली नगर पुलिस टीम गठित द्वारा हरिद्वार/लक्सर/ रेलवे स्टेशन व बस स्टेशन आदि के सीसीटीवी कैमरे चैक करते हुए गुमशुदा 24 घंटे के भीतर रोडवेज बस अड्डे से सकुशल बरामद कर सकुशल परिजनो के सपुर्द किया गया।
गुमशुदा व्यक्ति की मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह बिना बताए हर की पैड़ी क्षेत्र से चला गया था।
व्यक्ति के सकुशल मिलने पर परिजनों व स्थानीय जनता द्वारा हरिद्वार पुलिस की भूरी-भूरी प्रंशसा की गयी।
*पुलिस टीम*
*1-प्र0नि0 रितेश शाह*
2-उ0नि0 चरण सिंह
3-हे0का0317नापु सतीश नौटियाल
4-कानि0 516 नापु निर्मल रांगड
5-का0 1055नापु सुनील चौहान