खानपुर हरिद्वार

 

आज दिनांक 24.04.2025 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शेखर चंद्र सुयाल द्वारा थाना खानपुर का वर्ष 2025 का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।

गार्द से सलामी लेने के पश्चात श्री सुयाल द्वारा गार्द में तैनात पुलिस कर्मियों का टर्न-आउट व शस्त्र कवायद चैक गयी। तत्पश्चात शस्त्रागार का निरीक्षण कर नियमित रूप से शस्त्रों की साफ-सफाई का निरीक्षण करने के पश्चात अधिकारियों/कर्मचारियों के शस्त्र कौशल का निरीक्षण किया गया। मालखाना के निरीक्षण के दौरान आपदा उपकरणों के रखरखाव पर विशेष ध्यान देने व पुरानी सामग्री को नियमानुसार निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। सरकारी संपत्ति का समय-समय पर भौतिक सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया।थाना हाजा के अभिलेखों का अवलोकन किया गया। थाना कैश व आवश्यक निधि में शेष धनराशि के विवरण की जानकारी लेने के पश्चात बैरकों एवं भोजनालय में आस-पास साफ- सफाई का विशेष ध्यान रखने के साथ-साथ शौचालयों व स्नानागार में नियमित सफाई के निर्देश देते हुए कर्मचारियों को ताजा एवं पौष्टिक भोजन ही दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

सी.सी.टी.एन.एस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, आगन्तुक कक्ष व सम्पूर्ण आवासीय परिसर का निरीक्षण कर पुलिस कर्मियों के बेहतर स्वास्थ्य एवं फिटनेस हेतु नियमित , योगा, व्यायाम या बालीबाल आदि कराने हेतु प्रभारी थाना खानपुर को निर्देशित किया गया।

निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी रविन्द्र शाह , SSI अशोक सिरसवाल ,उ0नि0 समीप पाण्डेय चौकी इंचार्ज गोवर्धनपुर , उ0नि0 उपेन्द्र सिंह विष्ठ चौकी इंचार्ज बालावाली, उ0नि0 भजराम चौहान एवं संदीप केंतुरा कार्यालय पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित पुलिस के अन्य अधिकारीगण/कर्मचारीगण मौजूद रहें।

इसके पश्चात श्री सुयाल द्वारा थाने पर मौजूद थानाध्यक्ष एवं उप निरीक्षक गण का OR लेते हुए विवेचनात्मक कार्रवाई में आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share