पथरी. हरिद्वार
दिनांक 07.02.2024

 

आज दिनांक 7 फरवरी 2024 को पुलिस अधीक्षक ग्रामीण थाना पथरी का वार्षिक निरीक्षण किया गया।

सेरिमोनियल गार्द की सलामी के साथ औपचारिक तौर पर शुरु हुए निरीक्षण के दौरान श्री स्वप्न किशोर द्वारा थाना पर उपलब्ध सरकारी संपत्ति का सदुपयोग करने, थाना परिसर में खड़े वाहनों की जानकारी लेकर लंबित माल एवं वाहनों के निस्तारण तथा थाना अभिलेखों यथा ग्राम अपराध रजिस्टर, रंजिश रजिस्टर, गुंडा एक्ट रजिस्टर, एक्टिव लिस्ट, हिस्ट्री शीट रजिस्टर, 107/116 crpc, 110 g crpc रजिस्टर को अध्याविधिक करने, गुंडा एक्ट में चालान किए गए अपराधियों को जिला बदल करने हेतु पैरवी करने, अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने हेतु प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने , आगामी लोकसभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने हेतु सभी अपेक्षित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share