मंगलौर हरिद्वार
दिनांक 21 जनवरी 2025 को नौशाद अहमद निवासी मंगलौर ने कोतवाली मंगलौर पर आकर सूचना दी कि उसका किश्तों पर लिया गया मोबाइल फोन अचानक खो गया है। गुमशुदगी दर्ज करते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से मोबाइल EMI नंबर रन कराया गया।
मोबाइल का पता लगने पर आज दिनांक 24 3.2025 को उक्त मोबाइल उसके स्वामी को लौटाया गया। मोबाइल वापस मिलने पर प्रसन्नचित्त नौशाद द्वारा हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद व्यक्त किया गया।