रुड़की हरिद्वार
मांझे में पक्षी के फंसे होने की सूचना पर फायर यूनिट रुड़की तत्काल आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के लीडिंग के सथ घटनास्थल निकट माननीय विधायक रुड़की विधानसभा के निजी आवास के पास जादूगर रोड थाना क्षेत्र सिविल लाइन रुड़की पहुंचे।
घटनास्थल पर एक पीपल के विशालकाय पेड़ के करीब 150 फीट ऊपर एक बाज पक्षी चाइनीज माजे में बुरी तरह फंसा हुआ मिला। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया कि यह बाज पक्षी सुबह से जीवन और मृत्यु के लिए संघर्ष कर रहा है।
फायर कर्मियों द्वारा तुरंत ही क्लाइंबिंग रोप के सहारे ऊपर चढ़कर अपनी जान जोखिम में डालकर 150 से 200 फीट ऊपर चढ़कर टहनी को काटा तथा माजे में फंसे पक्षी सकुशल नीचे उतारा ।
मौके पर मौजूद स्थानीय जान मानस ने फायर यूनिट के उक्त जोखिमपूर्ण एवं सराहनीय कार्य की जमकर प्रशंसा की।
*रेस्क्यू टीम-*
लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा
चालक मोहन सिंह नेगी
फायरमैन हरिश्चंद्र राणा
फायरमैन शंकर कुमार