देहरादून दिनांक 21 अपै्रल 2023, (जि.सू.का), मसूरी में शेरगढ़ी आई0टी0बी0पी0 गेट के नीचे 02 अपै्रल 2023 को रोडवेज बस सं0 यू0के0- 07पीए-4158 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें कुल 40 व्यक्ति सवार थे। उक्त कुल 40 व्यक्तियों में से 02 की मृत्यु हो गई थी, उक्त घटना की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने उप जिलाधिकारी मसूरी को जांच अधिकारी नामित किया है।
उप जिलाधिकारी मसूरी नन्दन कुमार ने अवगत कराया है कि 02 अपै्रल .2023 को मसूरी देहरादून मुख्य मार्ग पर शेरगढ़ी आई0टी0बी0पी0 गेट के नीचे रोडवेज बस सं0 यू0के0- 07पीए-4158 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें कुल 40 व्यक्ति सवार थे। उक्त कुल 40 व्यक्तियों में से 02 की मृत्यु हो चुकी है। उक्त वाहन दुर्घटना की अधोहस्ताक्षरी द्वारा मैजिस्ट्रीयल जॉच की जा रही है। उक्त वाहन दुर्घटना के सम्बंध में यदि किसी व्यक्ति विशेष को किसी प्रकार की जानकारी हो अथवा अन्य किसी भी प्रकार से कोई सूचना देना चाहता है तो वह 29 अप्रैल 2023 तक कार्यालय उप जिलाधिकारी, मसूरी में प्रातः 10.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक किसी भी कार्यदिवस में उपस्थित होकर अपने साक्ष्य/ बयान प्रस्तुत कर सकता है