हरिद्वार आज महिला दिवस के विशेष पर्व पर भगवानपुर ब्लॉक के सभागार में नेहरू युवा केंद्र एवम् नव प्रभात विकास संस्थान ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया , जिसकी अध्यक्षता माननीय खंड विकास अधिकारी श्री मानस मित्तल जी द्वारा की गई, कार्यक्रम में मंचासीन मेहमानों में भारतीय मानक ब्यूरो से उत्तराखंड में मानक संवर्धन अधिकारी श्रीमती सरिता त्रिपाठी , सह खंड विकास अधिकारी श्री अमित सैनी , एनआरएलएम से श्री कैलाश कंडारी , भगवानपुर थाना की उप निरीक्षक अंजना चौहान एवम् किशोर काउंसलर आदेश शर्मा शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन नव प्रभात संस्थान के संस्थापक श्री जसवंत सिंह ने किया। कार्यक्रम में ब्लॉक के विभिन्न गांवों से महिलाएं शामिल हुई, एवम ब्लॉक के गावो में की रहे स्वयं सहायता समूह की महिलाए भी शामिल रही।
साथ ही नव प्रभात की पूरी टीम एवम् रानी लक्ष्मीबाई यूथ क्लब की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यकम को सफल बनाया।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे सरस्वती वंदना, स्वागत गान की प्रस्तुति बच्चो द्वारा दी गई।
खंड विकास अधिकारी श्री मानस मित्तल ने महिलाओं को आगे बड़ते रहने के लिए प्रेरित किया, एवम उन्हें उनके छेत्र में किए गए सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रमों के लिए समानित भी किया। श्रीमती सरिता त्रिपाठी ने महिलाओं को छुल्हे चौके से बाहर निकल कर समाज में अपने योगदान को देने को लेकर महिलाओं को जागरूक किया, अंजना चौहान ने नारियों को विभिन्न सुरक्षा लाइंस के बारे में अवगत कराया। इसके अलावा कार्यक्रम में एनवाईवी साक्षी सैनी, पारस सैनी, पूजा सैनी, आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share