हरिद्वार
दिनांक 11/08/2025 को वादी विक्रम सिंह पुत्र हरिराम निवासी तपोवन नगर धीरवाली कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार की तहरीर पर अपने भतीजे उम्र 12 वर्ष का घर से दिनांक 11/08/2025 को समय सुबह 8.00 बजे घर से बिना बताए कहीं चले जाने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर मुकदमा अपराध संख्या 407/2025 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा तत्काल नाबालिग बालक की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को निर्देशित किया गया।
गठित टीमो द्वारा तत्काल सीसीटीवी कैमरे खगाले डीसी ग्रुप/अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रसार प्रचार कर/CCR/रेलवे स्टेशन/बस अड्डे के कैमरे खगाले गए उक्त बालक रेलवे स्टेशन हरिद्वार से ट्रेन में बैठकर जाता दिखाई दिया। टीमों द्वारा तत्काल अलवर राजस्थान पुलिस से संपर्क कर उक्त बालक के संबंध में जानकारी दी गई जिनके द्वारा दिनांक 12/08/2025 को सकुशल अलवर राजस्थान रेलवे स्टेशन से बरामद किया गया।
उक्त बालक मूल रूप से अलवर राजस्थान का रहने वाला हैं इसके माता-पिता राजस्थान में ही निवासरत है उक्त बालक अपने चाचा के साथ तपोवन नगर धीरवाली ज्वालापुर हरिद्वार में रहता है जो अपने चाचा से नाराज होकर अपने घर राजस्थान जा रहा था ।
उक्त बालक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किये जाने पर बालक के परिजनों द्वारा हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा कर धन्यवाद किया गया।
