हरिद्वार-आज दिनांक 15 मार्च 2022 को श्रीमान क्षेत्राधिकारी मंगलोर, थानाध्यक्ष झबरेड़ा, के द्वारा पुलिस बल के साथ आगामी होली के पर्व को दृष्टिगत रखते हुए थाना झबरेड़ा पर क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों, किसानों, व्यापारियों, पत्रकार बंधुओं के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें होली के पर्व को सौहार्दपूर्ण एवम् शांतिपूर्ण बनाने की बात कही गई और यह भी कहा गया कि यदि कोई भी उद्दंडता या शांति भंग करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा इस संबंध में सभी सीएलजी मेंबर से अपेक्षा की गई की होली के पर्व पर किसी भी शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्व के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है तो उसे तुरंत पुलिस को सूचित करें और होली के पर्व पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ चार पहिया गाड़ियों से लगातार गश्त की जाएगी