कलियर हरिद्वार
दिनांक 22/02/2025 को चेतक 32 धनौरी, थाना कलियर की पुलिस टीम को कांवड़ पटरी तिरछा पुल के पास एक कांवड़िया मूर्छित अवस्था में मिला। अत्यधिक थकान और कमजोरी के कारण वह अपनी यात्रा जारी रखने में असमर्थ था। मौके पर तैनात पुलिसकर्मी का0 अजब राणा एवं होमगार्ड प्रशांत ने तुरंत मानवीय संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उसकी सहायता की।
पुलिसकर्मियों ने प्राथमिक चिकित्सा प्रदान कर उसकी स्थिति को नियंत्रित किया। कुछ देर बाद जब कांवड़िया होश में आया, तो उसे भोजन और पानी उपलब्ध कराया गया वह उसे सुरक्षित स्थान पर विश्राम कराया, पर्याप्त विश्राम और देखभाल के बाद, जब वह स्वयं को यात्रा के लिए तैयार महसूस करने लगा, तो पुलिस टीम ने उसे उसके गंतव्य के लिए रवाना किया।