हरिद्वार
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में हरिद्वार पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इस क्रम में प्रभारी कलियर दिलबर नेगी एवं चौकी प्रभारी धनौरी हेमदत्त भारद्वाज द्वारा नशा उन्मूलन अभियान को प्रभावी बनाने हेतु दिनांक 25.02.25 को NIC डिग्री कॉलेज धनौरी में नेहरू युवा केंद्र हरिद्वार द्वारा आयोजित कार्यशाला में NCC के छात्रों को नशे के दुष्प्रभाव, उससे बचने के उपाय और संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई।
इस दौरान अधिकारियों ने छात्रों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया और इसके सामाजिक दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला।
कार्यशाला में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं एवं कॉलेज स्टाफ ने नशा उन्मूलन अभियान में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया। इस अभियान का उद्देश्य युवाओं को नशे से मुक्त एक स्वस्थ भविष्य की ओर अग्रसर करना है।