हरीद्वार-आज दिनांक 4.4.2023 को निदेशक होम्योपैथिक डॉ जे एल फिरमाल जी एव जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ विकास ठाकुर जी के आदेशानुसार Dogra Family lines , Cantonment military area roorkee हरिद्वार मे विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर Cantonment Board द्वारा आयोजित बहुद्देशीय शिविर मे एक निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगाया गया । इस शिविर में डॉ दिव्या सिंह, चिकित्सा अधिकारी,राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, ब्रह्मपुर और डॉ भगत सिंह, चिकित्सा अधिकारी,राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय, Landhora द्वारा ज़ोडो का दर्द ,महिलाओं से सम्बंधित बीमारी, त्वचा रोग व बच्चों में होने वाली बीमारियां अन्य कई मौसमी बीमारियो के विषय में जानकारी दी और ११५ मरीजों का परीक्षण कर निशुल्क दवाई वितरित की गईं । शिविर में श्री दिनेश कुमार, श्रीं रविन्द्र कुमार व श्री रिफाकत अली का भरपूर सहयोग रहा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share