देहरादून दिनांक 22 अपै्रल 2022 (जि.सू.का), विकासखण्ड कालसी साहिया क्षेत्रान्तर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वाधान में आयुष्मान भारत के तहत आयोजित स्वास्थ्य मेले का माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चैहान द्वारा शुभारंभ किया गया। उन्होंने स्वास्थ्य मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅल का भी अवलोकन किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव एवं आयुष्मान भारत योजना कि चैथी वर्षगांठ के अवसर पर संपूर्ण देश में स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी परिपेक्ष्य में राज्य के सभी 95 विकासखण्डों में 115 स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मेले के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं विशेषकर स्वास्थ्य सुविधाओं से लाभान्वित किए जाने का प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कालसी चिकित्सालय को सीएससी चिकित्सालय बनाया जाएगा, इसके लिए कार्य चल रहा है। उन्होंने जनमानस से स्वास्थ्य मेलों में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने तथा अन्य को भी स्वास्थ्य मेलों एवं शिविर में स्वास्थ्य जांच कराने हेतु प्रेरित करने की अपेक्षा की। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा शिविर में आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच की, तथा अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅल में जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किए जाने हेतु जानकारी दी।