बुग्गावाला*
दिनांक 12/03/24

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार के आदेश के अनुपालन में आज दिनांक 12.3.24 को पुलिस क्षेत्राधिकारी यातायात/बुग्गावाला सुश्री नताशा सिंह , थानाध्यक्ष बुग्गावाला मनोज शर्मा , चौकी प्रभारी अमानतगढ़ उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में अर्धसैनिक बल एसएसबी, (सीपीएमएफ ) थाना पुलिस, चेतक पुलिस कर्मचारी गणो द्वारा आगामी होली पर्व व लोकसभा सामान्य निर्वाचन वर्ष 2024 के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के ग्राम तेलपुरा, बंजारेवाला गोकुलवाला, ग्राम बुधवाशहीद ,ग्राम शहीद वाला ग्रंट, कस्बा बुग्गावाला कुड़कावाला,लालवाला खालसा व बंदरजुड में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु फ्लैग मार्च निकाला गया ।

फ्लैग मार्च ग्राम तेलपुरा से प्रारम्भ होकर लालवाला खालसा, होते हुए बंदरजुड़ में समाप्त हुआ । समस्त ग्राम वासियों को द्वारा अनाउंसमेंट औपचारिक रूप से भी जानकारी दी गई कि आगामी होली पर्व व सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 में किसी के द्वारा कोई भी अफवाह फैलाई जाती है या शांति व्यवस्था प्रभावित की जाती है तो उनके खिलाफ कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

*फ्लैग मार्च में नियुक्त पुलिस बल का विवरण*

1-सुश्री नताशा सिंह क्षेत्राधिकारी यातायात/बुग्गावाला जनपद हरिद्वार
2-SO श्री मनोज शर्मा
01 कम्पनी एस0एस0बी0
उ0नि0 प्रवीण बिष्ट
Addl SI श्री बलवीर सिंह एवं अन्य पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share