हरिद्वार
आज दिनांक 25/02/24 को एसएसपी हरिद्वार श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा पुलिस कर्मियों के मानसिक एवं शारीरिक रूप से सुदृढ़ रखने हेतु पुलिस लाइन में मैत्री पूर्ण वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में थाना, लाइन व कार्यालय की 10 टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
एएसपी/सीओ सदर द्वारा टीमों के सभी खिलडियों से परिचय लेते हुए उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ कर सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलने हेतु प्रेरित किया गया।
पहला मैच कोतवाली लक्सर व कोतवाली ज्वालापुर के बीच खेला गया काफी रोमांचक मुकाबला में कोतवाली लक्सर को जीत हासिल हुई।
इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए दूसरा मैच पुलिस कार्यालय व ट्रैफिक पुलिस के बीच खेला गया जिसमें पुलिस कार्यालय की टीम ने बड़ी जीत हासिल की।