हरिद्वार: जिलाधिकारी श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने अवगत कराया है कि मा० मुख्यमंत्रीजी की प्राथमिकताओं में सम्मिलित/चिन्हित कार्यक्रम ’सरकार जनता के द्वार’ के प्रभावी क्रियान्वयन के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड शासन के कार्यक्रम क्रियान्वयन अनुभाग के पत्र संख्या 178 दिनांक 18 मई,2023 के द्वारा अवगत कराया गया है कि मा० मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में सम्मिलित कार्यक्रम ’सरकार जनता के द्वार के अन्तर्गत ग्रामीण जनता की समस्याओं का निराकरण ग्राम स्तर पर ही करने हेतु जनपदीय अधिकारियों का ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण/रात्रि विश्राम सुनिश्चित करने हेतु रोस्टर तैयार कर, समस्त विभागों के विकासपरक कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करने, जन सुनवाई एवं समस्या निस्तारण की व्यवस्था करने के साथ ही सम्बन्धित रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाये।
जिलाधिकारी ने बताया कि शासनादेश के प्रस्तर-1, 2 एवं 3 में यह भी उल्लेख किया गया है कि ऐसे ग्राम जो मोटर मार्ग से जुड़े हुए नहीं है एवं ऐसे ग्राम जो मोटर मार्ग से जुड़े हुए है, की सूची तैयार हो जाने पर सर्वप्रथम ऐसे ग्राम जो मोटर मार्ग से जुड़े हुए नहीं है, के सम्बन्ध में जनपद स्तरीय अधिकारी/कर्मचारियों तथा राजस्व विभाग के अधिकारी/ कर्मचारियों (परगना अधिकारी/तहसीलदार/नायब तहसीलदार) का भ्रमण कार्यक्रम तैयार करवाते हुए एक रोस्टर बनाया जाये। रोस्टर निर्माण में इस बात का ध्यान रखा जायेगा कि सभी ग्रामों में अधिकरियों का भ्रमण सुनिश्चित हो जाये एवं किसी ग्राम का आवंटन एक ही माह में दो अधिकारियों का न होने पाये।
प्रथम चरण के ग्रामों का भ्रमण कार्यक्रम तय हो जाने के उपरान्त मोटर मार्ग से जुड़े हुए ग्रामों के सम्बन्ध में भी रोस्टर तैयार करवा लिया जाये तथा जिलाधिकारी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी माह में कम से कम एक बार जनपद के किसी न किसी राजस्व ग्राम का भ्रमण कर सम्बन्धित ग्राम में ही रात्रि विश्राम करेंगे।
जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि इसके अतिरिक्त उच्च स्तरीय निर्णयोंपरांत शासन स्तर के 04 विशेष कार्याधिकारियों को भ्रमण/निरीक्षण/रात्रि विश्राम हेतु जनपद हरिद्वार सहित 13 जनपद आवंटित किये गये हैं। जनपद हरिद्वार से सम्बन्धित विशेषकार्याधिकारी का भ्रमण/निरीक्षण/रात्रि विश्राम कार्यक्रम जनपद स्तरीय अधिकारियों के रोस्टरानुसार तैयार किया जायेगा ।
श्री धीराज सिंह गर्ब्याल ने इसके अतिरिक्त समस्त उप जिलाधिकारियों को यह भी निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत समस्त राजस्व निरीक्षकों एवं राजस्व उप निरीक्षकों को अपने स्तर से अपने-अपने क्षेत्र के किसी एक गांव जो मोटर मार्ग से जुड़ा हुआ न हो, में निरीक्षण/भ्रमण एवं रात्रि विश्राम करते हुये वांछित सूचना निर्धारित प्रारूप पर देते हुये तहसील स्तर पर उपलब्ध करायेंगे, जिसे वे संकलित करते हुये जिला मुख्यालय पर प्रत्येक माह की 02 तारीख को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।
इस प्रकार शासन के निर्देशों के अनुरूप तथ्यों, संगत शासनादेश में निर्गत दिशा-निर्देशों एवं प्रस्तर-1,2,3 के अनुसार माह जून, 2023 हेतु जनपद स्तरीय अधिकारी/कार्मिकों का ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण/निरीक्षण/रात्रि विश्राम हेतु ग्रामों की सूची सहित रोस्टर तैयार किया गया है:-