हरिद्वार-आज दिनांक 13-03-22 क्षेत्राधिकारी लक्सर द्वारा थाना खानपुर का अर्द्ववार्षिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कर्मचारी बैरिक/मैस की सफाई ,शस्त्रो की साफ सफाई एव रखरखाव, मालखाने का भौतिक निरीक्षण करते हुये कर्मचारी गणो को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये एवम
माल मुकदमाती निस्तारण के संबंध में आदेशित किया गया इसके पश्चात थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चौकीदारों ,सीएलजी मेंबर तथा स्थानीय व्यक्तियों की आगामी होली पर्व शांति पूर्वक मनाए जाने हेतु मीटिंग ली गई