देहरादून दिनांक 28 सिंतबर 2022 (जि.सू.का), अपर जिलाधिकारी प्रशासन डाॅ0 एस के बरनवाल देहरादून की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में जिला स्तरीय अनुश्रवण एवं परामर्शीय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में समिति द्वारा सत्र एवं अधीनस्थ न्यायालयों से दोषमुक्त हुए वादों की समीक्षा की। बैठक में समिति द्वारा सत्र न्यायालय अधीनस्थ न्यायालय में दोषमुक्त हुए वादों की समीक्षा के दौरान सत्र न्यायालय के 11 वादों एवं अधीनस्थ न्यायालय 13 में से 4 वादों में अपील दाखिल करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन द्वारा वादों के निस्तारण में तेजी लाते हुए मामलों की निरंतर समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोभाल, संयुक्त निदेशक विधि जी.सी पंचोली, डीजीसी जी.पी रतूड़ी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अभियोजन आशीष गोस्वामी उपस्थित रहे