दिनांक 12 दिसम्बर 2025 को समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) श्री देशराज कर्णवाल के नेतृत्व में “बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर” का सफल आयोजन विधानसभा झबरेड़ा के ब्लॉक नारसन के ग्राम लखनौता, शेरपुर खेलमऊ व हश्यामपुर में किया गया।

शिविर के दौरान विभिन्न विभागों की कुल 230 शिकायतें/आवेदन प्राप्त हुए, जिनका विवरण इस प्रकार है—

लखनौता – 47

शेरपुर खेलमऊ — 141

हश्यामपुर — 42

शिविर में प्राप्त शिकायतों में मुख्य रूप से राशन कार्ड, नाले, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, राजस्व एवं भूमि संबंधी प्रकरण, आवास योजना, आधार कार्ड, दिव्यांग पेंशन, छात्रवृत्ति, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, तथा शौचालय निर्माण जैसी समस्याएँ सम्मिलित रहीं।
इनमें से 48 समस्याओं का मौके पर ही तत्काल समाधान किया गया।
जिन समस्याओं का निस्तारण जिला स्तर पर संभव है, उन्हें जिलाधिकारी महोदय को प्रेषित किया जा रहा है, तथा शासन स्तर से संबंधित प्रकरणों को शासन को भेजा जा रहा है।

इस अवसर पर श्री देशराज कर्णवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का स्पष्ट संकल्प है कि राज्य का प्रत्येक गरीब, किसान एवं पात्र नागरिक बिना किसी बाधा के सभी समाज कल्याण योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। इसी लक्ष्य को मूर्त रूप देते हुए यह शिविर ग्रामीण जनता के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध हुआ है।

शिविर में सभी संबंधित रेखिय विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी, जिला पंचायत सदस्य श्री अंशुल चौधरी, प्रधान श्री अनूप चौधरी, पूर्व प्रधान श्री ब्रजभूषण, बृजमोहन त्यागी, योगेश शर्मा, सोनू, प्रधान जयपाल सिंह, सेठपाल, वेदपाल, राजू, ओम प्रकाश, सुरेन्द्र, भरत सिंह, मा. चरत सिंह, अजब सिंह, सुखपाल सिंह, मनोज कुमार, ग्राम प्रधान, पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share