देहरादून दिनांक 14 अगस्त 2024, (जि.सू.का.), ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की श्रृंखलाओं में आज शहीदों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में आज विकासभवन सभागार में अमर शहीदों के सम्मान में समस्त विकास भवन अवस्थित कार्यालयों के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण एकत्रित हुये तदोपरान्त समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों द्वारा ‘जय हिन्द जय तिरंगा’ पोस्टर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया तथा तिरंगा शपथ भी ली गयी।
मुख्य विकास अधिकारी, देहरादून सुश्री झरना कमठान के नेतृत्व में समस्त विकास भवन अधिकारियों/ कर्मचारियों के साथ विकास भवन से परेड ग्राउंड तक तिरंगा यात्रा निकाली गई तिरंगा यात्रा में विक्रम सिंह, परियोजना निदेशक, डी०आर०डी०ए०, सुनील कुमार, जिला विकास अधिकारी, देहरादून, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी, देहरादून के साथ विकास भवन के अन्य सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share