हरिद्वार
कांवड़ मेला 2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए समय रहते आवश्यक प्रबंध एवं तैयारियां करने हेतु आज एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा एसपी क्राइम श्रीमती रेखा यादव तथा नगर क्षेत्र के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में यात्रा मार्ग तथा पार्किंग स्थलों का स्थलीय मुआयना किया।
इस दौरान कांवड़ यात्रा के दौरान सामने आने वाली समस्याओं एवं उसके निस्तारण/निवारण के लिए मौजूद विकल्पों पर चर्चा करते हुए आवाजाही सुचारू रखने के लिए अन्य विकल्पों पर भी विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान श्री अजय सिंह ने सी.सी.आर., दीनदयाल पार्किंग, अलकनंदा तिराहा, बैरागी कैंप, बूढ़ी माता तिराहा एवं ज्वालापुर क्षेत्र के यातायात मार्गों का निरीक्षण करते हुए अधिनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए।
भ्रमण के दौरान ASP संचार विपिन कुमार, सीओ सिटी/सदर जूही मनराल, सीओ ट्रैफिक राकेश रावत के साथ ही स्थानीय थाना प्रभारी एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर व अन्य पुलिसअधिकारी मौजूद रहे।