-नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित की गई ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नेहरू युवा केन्द्र, पौड़ी की ओर से राठ महाविद्यालय पैठाणी में आयोजित थैलीसैंण की ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया है। खेल प्रतियोगिता के तहत पुरुष वर्ग में कबड्डी में युवा मंडल पैठाणी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर बाजी मारी, जबकि युवा मंडल सलोन उपविजेता रहा।
पुरुष वर्ग में वालीबॉल प्रतियोगिता में युवा मंडल पैठाणी ने बांजकोट को 21-13 से हरा कर जीत दर्ज की। लंबी कूद में पैठाणी के अजय गुसाईं, बांजकोट के लक्ष्मण सिंह व बांजकोट के विजय भंडारी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में युवा मंडल त्रिपालीसैंण ने थैलीसैंण को 05-03 के अंतर से परास्त किया। महिला वर्ग की 200 मीटर दौड़ में ग्राम कैन्यूर की लक्ष्मी पहले, कविता दूसरे व नेहा तीसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी पारस रावत ने किया। निर्णायक की भूमिका डॉ. गोपेश कुमार, विभागाध्यक्ष बीपीएड राठ महाविद्यालय पैठाणी ने निभाई। विजेता टीमों को टी-शर्ट, मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बीपीएड चन्दन सिंह, महेन्द्र कुमार, ज्योति, अमित बर्थवाल, सुनील कुमार, मीनाक्षी बिष्ट, दीपा, सचिन तोमर, प्रमिन्द्र सिंह, अजरुद्धीन अंसारी आदि उपस्थित रहे।