जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : यमकेश्वर विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत ने प्रचार-प्रसार को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है। मंगलवार को उन्होंने क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकत्र्ताओं के साथ जनसभा की और यमकेश्वर के विकास को लेकर अपने उद्देश्य बताए। उन्होंने कहा कि उन्हें खुद पर व अपनी विकास की सोच पर पूरा विश्वास है, इसलिए जनता उनका साथ जरूर देगी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना काल में वह स्वयं जनता से जुड़े रहे और उनके सुख-दुख में साथ दिया। उन्होंने जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाया और हर संभव मदद का प्रयास किया। यदि क्षेत्र की जनता उन्हें मौका देती है और विधायक चुनती है तो वह पूरी शक्ति के साथ क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेंगे। इस दौरान कई वरिष्ठ कांग्रेसियों ने शैलेंद्र सिंह रावत के पक्ष में जनता से वोट मांगे और उन्हें भरोसा दिलाया कि कांग्रेस सरकार यमकेश्वर क्षेत्र को विकास की दौड़ में सबसे आगे करेगी।