जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : उत्तराखंड पुलिस परिवारों के कल्याण के लिए गठित उत्तराखंड पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन ने विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में एएचटीयू प्रभारी उपनिरीक्षक सुमन लता के नेतृत्व में पुलिस व पुलिस परिवार की महिलाओं के लिए कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान महिलाओं को ब्रेस्ट व सर्वाइकल कैंसर व उनके लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही ब्रेस्ट कैंसर के ब्रेस्ट सेल्फ एग्जामिनेशन के संबंध में अवगत कराया। गुरुवार को हुए कार्यक्रम में बीपी व डायबिटीज की जांच भी की गई। पुलिस परिवार द्वारा उपवा के अंतर्गत हो रहे कार्यों की सराहना की गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share