-नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जल संरक्षण को किया गया जागरूक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नेहरू युवा केन्द्र, पौड़ी की ओर से विकासखंड कोट के ग्राम बालमणा में जल जागरण पर युवाओं के मध्य एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदान को लेकर शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता गुणानन्द कोठारी ने जल संरक्षण के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पानी के बिना मनुष्य जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को जल संरक्षण के लिए आगे आना होगा।
गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में गुणानन्द कोठारी ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के लिए इस प्रकार के अभियान चलाने के साथ जल स्रोतों के आसपास नियमित स्वच्छता बनाए रखने की भी आवश्यकता है। जिला युवा अधिकारी शैलेश भट्ट ने कहा कि प्रकृति की ओर से मनुष्यों को मिलने वाली बहुमुल्य सौगात जल है। जल को संरक्षित कर उसका समुचित उपयोग करने के लिए जन जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता है, क्योकि धरती पर भूजल का स्तर लगातार कम होता जा रहा है। कहा कि युवा मंडल को ग्राम पंचायत के साथ मिल कर एक रणनीति तैयार करनी चाहिए, जिससे गांव के प्रत्येक परिवार को उपयोग के लिए समुचित जल की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। बीएलओ गिन्नी डंगवाल ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वोट देना हमारा एक मात्र अधिकार है, जिसका हमें उपयोग करना चाहिए। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी हरिओम ध्यानी ने चार्ट के माध्यम से युवाओं से जल संरक्षण की विधि अपनाने के लिए प्रशिक्षित किया। युवाओं द्वारा भी पीने का पानी, दैनिक उपयोग व सिंचाई के लिए पानी की अलग-अलग व्यवस्था अपनाने के लिए चार्ट का निर्माण कर उसका प्रस्तुतिकरण किया गया। प्रशिक्षण में कोट ब्लॉक के बलमणा, दाल्मी, जामला, आर्यनगर, चिवालू, ध्याणी व रणाकोट के युवाओं में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में पंकज नेगी, अमित बड़थ्वाल, शिवोम ध्यानी, अंकुश, ईशा, रौनक, विवेक मेहरा, निखिल, प्रियांशु कोठारी, अखिल, भारती, आजाद, सृष्टि सहित अन्य उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share