जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय पौड़ी के स्वीप कार्यक्रम के तहत कोटद्वार विधानसभा के अंतर्गत आरसीडी पब्लिक स्कूल शिवराजपुर की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवकों ने शिवराजपुर व दुर्गापुरी में रैली निकालकर व नुक्कड़ नाटक करके लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। एनएसएस के गढ़वाल मंडल समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी ने स्वयं सेवकों को मतदान की शपथ दिलाते हुए आवाहन किया कि 14 फरवरी के दिन उनके परिवार और आस पड़ोस में कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित नहीं रहना चाहिए। विद्यालय के प्रबंधक निदेशक सुभाष चंद्र ढौन्डियाल व प्रधानाचार्य सीमा ढौन्डियाल ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हमें अपने मत का प्रयोग अवश्य करना है। कार्यक्रम अधिकारी शंकर बहादुर के नेतृत्व में, शिक्षिका अंजना रावत, अंजलि गुसाईं के मार्गदर्शन में स्वयंसेवियों ने शिवराजपुर और दुर्गापुरी क्षेत्र में रैली नुक्कड़ नाटक करके जनमानस को संदेश दिया कि वह 14 फरवरी को अपने अन्य कार्यों को छोड़ते हुए सबसे पहले मतदान अवश्य करें।