जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार पोरी के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को जनसंपर्क कर वोट मांगे। इस दौरान उन्होंने बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की। गुरुवार को बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार पोरी के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने बिचली राई, सत्याखाल, देहलचौरी, पिसोली, सिंडी, जसकोट आदि गांवों में जनसंपर्क किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जनता के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। कहा कि बीजेपी हमेशा से ही विकासवादी पार्टी रही है।