-सामान्य प्रेक्षक डॉ. पार्थ सारथी मिश्रा (पौड़ी व श्रीनगर) ने विधानसभा पौड़ी के अंतर्गत पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सफल बनाने के लिए शनिवार को सामान्य प्रेक्षक डॉ. पार्थ सारथी मिश्रा (पौड़ी व श्रीनगर) ने विधानसभा पौड़ी के अंतर्गत पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि पोलिंग बूथों में समस्त व्यवस्थाओं को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। कहा कि पोलिंग के लिए आने व जाने के लिए अलग-अलग रास्ते रखें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के लिए छांव के लिए शैड बनाएं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
प्रेक्षक डॉ. पार्थ सारथी मिश्रा ने राजकीय इंटर कॉलेज देवप्रयाग, राजकीय प्राथमिक विद्यालय सिराला, राइंका सबदरखाल एक व दो, रापूमावि घुडदौड़ी व राप्रावि खोलाचौरी सहित विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर यथा स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत और बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के लिए बैठने सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त बूथों में व्यवस्थाएं पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिससे मतदान स्थल में आने वाले मतदाताओं को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इस दौरान उन्होंने नए व 80 साल से अधिक और दिव्यांग मतदाताओं की भी जानकारी ली। उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट, बीएलओ सहित अन्य कार्मिकों को निर्देशित किया कि मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें।