जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राष्ट्रीय सेवा योजना की मेहरबान सिंह कंडारी सरस्वती विद्या मंदिर इंकॉ की इकाई के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवियों ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान स्वयं सेवियों ने हरिद्वार रोड, डिग्री कॉलेज व अपने विद्यालय के आसपास सफाई की।
सफाई अभियान के दौरान स्वयंसेवियों ने झाड़ियों और प्लास्टिक व पॉलीथिन का उन्मूलन किया। दोपहर भोजन के पश्चात बौद्धिक सत्र में विद्यालय के भौतिक विज्ञान प्रवक्ता राहुल शर्मा ने स्वयंसेवियों को पर्यावरण असन्तुलन व ग्लोबल वार्मिंग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हम पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण कर सकते हैं और भावी पीढ़ी के लिए एक स्वच्छ वातावरण का निर्माण कर सकते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी सत्यपाल सिंह, राहुल शर्मा, सहायक कार्यक्रम अधिकारी मनीष मधवाल, अरुण परिणियाल आदि मौजूद रहे।